
Hey,
Welcome to mugafi
community!
If you want to share new content, build your brand and make lifelong friends, this is the place for you.
Learn & Grow Rapidly
Build Deep Connections
Explore & launch Content
It's only took 5 seconds to change your whole life...
The Unknown Messanger
शाम का समय था। करीब 15 साल की लड़की सोनाली घर पर अकेली थी। सोनाली अपने घर के लैंडलाइन फ़ोन पर अपनी मां से बात कर रही थी।
उसकी मां ने बताया कि उन्हें लौटने में देर हो सकती है इसलिए खाना खा ले और घर के सभी खिड़की दरवाज़े ठीक से बंध कर ले।
सोनाली ने अपनी मां की बात शांति से सुन ली और उन्हें बताया कि वो फिक्र न करे। वो सब संभाल लेगी। और उसने अपनी दोस्त सिला को भी बुलाया है जो कुछ ही समय में आ रही है।
तभी घर की डोर बेल बाजी। सोनाली ने मां से कहा कि उसकी सिला होगी। मैं अभी आई आप होल्ड करें। और सोनाली फोन चालू छोड़कर दरवाज़ा खोलने गई। दरवाज़े पर उसकी दोस्त सिला ही थी।
वापस आकर सोनाली ने मां को बताया कि सिला आ गई है और फिर उसने फोन रख दिया।
सिला के आते ही उन्होंने मज़े के साथ अपना पिज़्ज़ा खाया जो मां ने पहले ही ऑर्डर करके रख दिया था और फिर दोनों ढेरों पॉपकॉर्न लेकर डरावनी फिल्म देखने बैठ गई।
बाहर मौसम भी थोड़ा बरसाती हो चला था। ऊपर से एक छोटी सी लाल डिम लाइट छोड़कर घर की सारी बत्तियां बंध थी, जो माहौल और डरावना कर रहे थे।
दोनो वहीं टीवी के सामने हॉल में बिस्तर बिछाकर फ़िल्म देख ही रहे थे कि तभी सोनाली के मोबाईल पर एक टेस्ट मैसेज आया। सोनाली ने बिस्तर से उठाते ही मैसेज देखा। मैसेज किसी अननोन नंबर से था। जिसमें लिखा था कि, हेलो, नाइस टू सी यू। होप यू एन्जॉयिंग योरसेल्फ।' सोनाली को ये देखकर थोड़ा अजीब लगा। उसने वो मैसेज तुंरत सिला को दिखाया। जिस पर वो हैरान थी। उसके बाद सोनाली ने मैसेज में, थैंक यू। आई एम इंजोइंग माइसेल्फ।' लिखकर भेज दिया।
तभी सिला ने कहा ये वही आवारा बंटी ही होगा, जो स्कूल में उन्हें परेशान करता है। उसीने किसी से सोनाली का नंबर निकलवाया होगा और वही ये मैसेज कर रहा है।
तभी एक और मैसेज आया, तुम बहोत निडर हो। और मुझे निडर लड़कियां बहोत पसंद है।' इसे पढ़ते ही सोनाली और सिला थोड़ी सोच में पड़ गई। वो थोड़ी हड़बड़ाई और उठकर खिड़की से बाहर झांककर देखा। वहां दूर नीचे बंटी अपने कुछ बदमास दोस्तों से गप्पे हांक रहा था। और उसे देखते ही सोनाली गुस्से में वापस अंदर आई। उसने रिप्लाई किया कि उसे कैसे पाता कि मैं निडर हूं या नहीं? क्या तुम बंटी हो?'
तब रिप्लाई आया कि, नहीं, मैं वो नहीं हूं। मैंने तुम्हें देखा है। इसलिए जानता हूं। तुम घर में अकेली हो फिर भी डरी नहीं। और अभी अपनी दोस्त के साथ हॉरर फिल्म देख रही हो। तुम सच में निडर हो।' ये देखकर दोनों और हैरान हुए। मगर सोनाली को लगा कि हो न हो ये बंटी ही है। इसलिए इसे ये सब पता है। और जानबूझकर हमारे साथ मज़ाक कर रहा है।
'बंध करो ये भद्दा मज़ाक। तुम बंटी ही हो और मुझे परेशान करने के लिए ऐसा कर रहे हो। दोबारा मैसेज करने की हिम्मत मत करना वरना प्रिंसिपल सिर से कंप्लेंट कर दूंगी।' सोनाली ने वॉर्निग देते हुए मैसेज किया। और फोन रख कर दोनों फ़िल्म देखने लगी।
तभी तुंरत ही रिप्लाई आया। लेकिन सोनाली ने उस मैसेज पर कोई ध्यान नहीं दिया। उतने में एक और मैसेज आया। इस बार भी सोनाली ने मैसेज नजरंदाज कर दिया। इसी तरह एक के बाद बाद कई बार मैसेज नोटिफिकेशन आए। मगर सोनाली ने सब अनदेखा कर दिया।
सिला ने सोनाली से कहा, देख तो ले यार। कई सारे मैसेज आए हैं। इस पर सोनाली बोली, मुझे नहीं देखने उस बेवकूफ के मैसेज। अगर इतना ही है तो तू ही देख ले। वैसे भी कोई इंपोर्टेंट मैसेज तो होगा नहीं।'
सोनाली के केहने पर सिला ने मोबाइल उठाया और सारे मैसेज देखने लगी। उसने एक एक करके सभी मैसेज पढ़े।
ये सच है, मैं बंटी नहीं हूं। मुझे सब पता है क्योंकि मैं तुम्हें देख सकता हूं।'
मैं जानता हूं इस वक्त तुम अपनी दोस्त के साथ अनाबेल देख रही हो।
शायद तुम्हें ये जानकार हैरानी होगी कि तुम्हारे साथ इस वक्त मैं भी वही फ़िल्म देख रहा हूं।
मैं तुम्हें देख सकता हूं।
मेरी नज़र हर घड़ी तुम पर है।
हर एक मैसेज के साथ सिला का घबराहट बढ़ती गई। और आंखरी मैसेज देखते ही वो फीकी पड़ गई। तब उसने कांपते हुए रिप्लाई भेजा की, तुम कौन हो? कहां हो?'
अगले ही पल रिप्लाई आया कि, बिहाइंड योर सोफा।' जिससे पढ़ते ही सिला कापने लगी और उसके हाथ से फ़ोन छोट गया। तभी सोनाली ने टीवी से नज़र हटाकर सिला को देखा। सिला को परेशान देखते ही वो खड़ी हुई।
क्या बात है? क्या हुआ? सोनाली ने पूछा। इस पर सिला ने धीमे से कहा कि सोफ़ा के पीछे कोई है। उसकी बात सुनकर सोनाली परेशान हो गई। लेकिन उसने सिला को ख़ामोश रहने का इशारा किया। और इशारे से उसे उसके वापस आने तक रुकने को कहा। मैं पानी पीकर आती हूं। सोनाली निर्मली बोलकर किचन तक गई और वहां से बड़ा बेलन और मिर्ची पाउडर उठा लिया। वापस आते ही सोनाली ने धीमे से मिर्ची पावडर सिला को दिया और इशारा करते हुए उसे सोफा के एक तरफ से आगे जाने को कहा और खुद दुसरी तरफ से गई।
जैसे ही सिला सोफा के आगे गई एक काली हूडी पहने हुए लड़का तेज़ी से उठकर उसकी ओर लपका तभी सिला ने तेज़ी से उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और उसी वक्त सोनाली ने पीछे से उस लड़के के सिर पर बेलन दे मारा। और वो लड़का बेहोश होकर गिर गया।
गिरते वक्त उस अंजान लड़के का सिर पास ही रखे कांच के टेबल से टकरा गया और अगले ही पल सफ़ेद फर्श पर उसका लाल खून फैल गया।
वहीं सोनाली और सिला उसके बेसुध खून से लथपथ पड़े शरीर को यूंही खौफ में देखती रह गई।
सच कहते है, आपकी पूरी जिंदगी बदलने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है...
THE END.
#collabkaro #tellyourstory #letsunlu
Read Less

Show thread


30 Likes
Trending Posts